कोडरमा। वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त ऋतुराज द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम के संचालन को लेकर जिले के निजी व सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालय के प्रतिनिधि एवं कैंपस एंबेसडर के साथ बैठक किया गया।
इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस सप्ताह सभी शिक्षण संस्थानों में “डिजिटल स्वीप कार्यक्रम“ का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी सभी ऐप्स की जानकारी बच्चों एवं युवा मतदाताओं को दी जाएगी अथवा युवा मतदाताओं से अधिक से अधिक एप्स डाउनलोड करवाएं जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी शिक्षक गण एवं प्रतिनिधि अपने-अपने विद्यालयों व काॅलेज में लोकसभा चुनाव और इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी सभी ऐप्स से संबंधित क्विज प्रतियोगिता करवाना सुनिश्चित करेंगे।
मतदान दिवस यानी 20 मई 2024 को लेकर दीवार लेखन करें। इसके साथ साथ मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता कराकर मतदान दिवस के प्रति लोगों को जागरूक करें। लोगों को मताधिकार के महत्व को बताये। बैठक में डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा आदि मौजूद थे।