मरकच्चो (कोडरमा)। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात पशु से लदा एक पिकअप वैन को पकड़कर जब्त किया गया। इस संबध में थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की जयनगर की ओर से गिरिडीह जिला की ओर एक पशु लदा पिकअप वैन जा रही है।
वहीं तेज रफ्तार से आ रही एक 407 वाहन आता देख पुलिस रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक ने कुछ ही दूरी पर वाहन को रोक दिया। संदेह के आधार पर पुलिस ने वाहन चालक तथा उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ किए जाने के दौरान पुलिस ने जब्त वाहन जेएच10बीवाई/4315 के पीछे जाकर देखा तो उसमें ठूंस-ठूंस कर गाय व बछड़ा लदा हुआ है। वाहन चालक से लोड गोवंशिय पशु का परिवहन से संबंधित कागजात की मांग की गयी। मगर वाहन चालक के द्वारा प्रस्तुत नही किया गया। जिस पर पुलिस ने पशुओं से लदा वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले आई।
पुलिस ने वाहन चालक 28 वर्षीय मोनू सिंह पिता भीम सिंह ग्राम व थाना गोरियाकोठी जिला सिवान बिहार एवं दूसरा 58 वर्षीय रमेश यादव पिता स्व भगवान यादव साकिन जामा मस्जिद के सामने सेक्टर 9ए बोकारो स्टील सिटी बोकारो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया।