सहरसा। बंगाली बाज़ार रेलवे ढाला पर शीघ्र ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर वर्षों से संघर्षरत कोशी युवा संगठन के संस्थापक युवा नेता सोहन झा के नेतृत्व में शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए रविवार को स्थानीय शंकर चौक पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री सह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक रंजन एवं बिहार भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा लाजवंती झा शामिल होकर पुतला दहन कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे युवा नेता सोहन झा के मांगो का समर्थन किया।
पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा नेता सोहन झा ने बताया कि सहरसा में बंगाली बाज़ार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज के नहीं बनने से लाखों लोगो को हर रोज़ महादुखदाई जाम का सामना करना पड़ता है।वही लोगो के समय धन व स्वास्थ्य भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सहरसा के चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा लाखों आम-आवाम को दुखदायी जाम में फंसाने का काम किया जा रहा है।बदले मैं इन पूंजीपतियों द्वारा तेजस्वी यादव को हर साल एकमुश्त रकम इनके पार्टी कोष में जमा करवाया जाता है।
सोहन झा ने कहा की एक पुत्र का कर्तव्य होता है की पिता के अधूरे सपनों को पुरा करे,तेजस्वी यादव को कम से कम इतनी जानकारी तो होनी चाहिए कि सहरसा के लाखों आम जनता को उनके पिता लालू प्रसाद यादव द्वारा ओवरब्रिज का शिलान्यास कर ओवरब्रिज बनाने का सपना दिखाया गया था। जो अबतक अधूरा है। युवा नेता सोहन झा ने कहा कि अब यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है।सरकार अगर जल्द से जल्द बंगाली बाज़ार ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य आरंभ नहीं करवाती है। तो हमलोग अनिश्चित क़ालीन आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। वही पुतला दहन कार्यक्रम में मौजूद स भाजपा विधायक एवं भाजपा प्रदेश महिला अध्यक्षा ने कहा कि एनडीए गठबंधन के समय ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सरकार द्वारा सकारात्मक पहल किया गया लेकिन गठबंधन टूटने के बाद महागठबंधन की सरकार द्वारा पुनः उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
उन्होंने जिलें के आम जन के समस्याओं को देखते हुए हमलोग सोहन झा के संघर्ष एवं मांग के साथ है।इस अवसर पर युवा रोनित राजा,बिट्टू राय,गोलू ,किंकर मिश्रा,गोविंद वत्स,अमोल राय,रितेश पासवान,संभव झा,सागर,केशव ठाकुर,सोनू झा,आशीष मिश्रा,अंकुश,जीवन कुमार,अजीत राय,मनु राय,शिवशंकर राय,विकास कुमार,प्रकाश झा,शिवम, तुला ठाकुर,प्रमोद ख़ान,अंकुश मिश्रा,टिंकु कुमार सहित अन्य युवा शामिल थे।