खूंटी। खूंटी के विधायक और भाजपा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी आगमन पर लाखों लोग उनका भव्य स्वागत करें।
विधायक खूंटी के लेाबिन बगान रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मंगलवार को प्रधानमंत्री के 15 नवंबर को उलिहतू और खूंटी आगमन को लेकर भाजपा खूंटी ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मभूमि उलिहातू आ रहे हैं। उलिहातू के बाद प्रधानमंत्री खूंटी के बिरसा मुंडा स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम प्रधानमंत्री के खूंटी दौरे को ऐतिहासिक बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यख मदन मोहन गोप ने की। बैठक में जिला उपाध्यक्ष कैलाश रमा, जिला के महामंत्री बिनोद नाग, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जायसवाल सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।