कोडरमा। कांग्रेस नेता सईद नसीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 20 कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया से गुजरने वाली निर्माणधीन सड़क पर आये दिन होने वाली हादसों पर बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर खामियां व लापरवाही की भरमार है। यहां पर सफर करना खतरों से खेलने से कम नहीं है, कई जन जान गंवा रहे हैं। ब्लैक स्पाॅट अवैध कट, बाटलनेक और अव्यस्थित विधुत तार सड़क और सड़क से सटे मकान से गुजरने वाली हाई वोल्टेज तार, इंजीनियरिंग की खामियों के कारण यह सड़क बहुत खतरनाक साबित हो रही हैं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बनाकर या पत्थर रखकर डायवर्शन बना दिए गए हैं। कई जगह बाटलनेक हैं, लेकिन इसकी कहीं पर भी सूचना या संकेतक बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। कई जगह ब्लैक स्पाट है, जो जिंदगियों को अंधकार में धकेल रहे हैं।
कई स्थान ऐसे भी है जहां रात के समय रोशनी की बहुत जरूरत होती हैं, लेकिन इसका कोई इंतजाम नहीं किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग और स्थानीय प्रशासन इन सभी खामियों पर चुप्पी हादसों को बढ़ावा दे रही है। इन सब अव्यवस्थाओं में सुधार को लेकर न तो राजमार्ग की टीम गंभीरता दिखा रही है और न ही संबंधित विभाग के अधिकारी। सईद नसीम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग और विधुत विभाग से संबंधित विभागीय अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए व्यवस्थाओं में सधार के भी निर्देश दिए जाने चाहिए। राज्य सरकार और राष्ट्रिय राजमार्ग आथारिटी को चाहिए कि सभी सड़कों का अध्ययन करें कि कहां कमियां हैं। उसका निदान करें ताकि हादसों से बचा जा सके।
संकेतक बोर्ड लगे होते तो बच सकती थीं तीन जिंदगियां
बीते रात भादोडीह निवासी इकबाल की मृत्यु नेशनल हाइवे के निर्माणाधीन ओवरब्रिज से सटे हाइटेंशन तार से करंट लगने से हुई, स्थानीय लोगों के अनुसार दो मजदूरों की भी मौत इसी कारण से हुई थी। बाईपास गीता क्लिनिक के ब्लैक स्पाॅट पर चली गई थी, पत्रकार की जान अनियंत्रित होकर मोटर द्वारा स्थानीय पत्रकार संतोष मिश्रा टक्कर मारने से मौके पर ही मौत हो गई थी।