लोहरदगा। लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के पतलो ग्राम में मामूली विवाद होने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के उपरान्त पति घर से फरार हो गया।
सेन्हा थाना क्षेत्र के पतलो ग्राम निवासी स्वर्गीय चतुर चिक बड़ाइक का पुत्र नरेश चिक बड़ाइक (55) ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया जाता है कि नरेश चिक बड़ाइक शराब का सेवन करने के बाद प्रायः परिवार से लड़ाई झगड़ा करता रहता था, जिसके कारण अक्सर पत्नी लाली देवी ईंट भट्ठा कमाने चली जाती थी। इस बार भी ऐसा ही हुआ था, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ईंट भट्ठा से कमा कर एक माह पहले आई थी। रात में नरेश चिक बड़ाइक शराब के नशे में अपनी पत्नी लीला देवी से लड़ाई करने लगा और गुस्से में आकर अपनी पत्नी को घर के आंगन में पटक पटक कर हत्या कर दी।
हत्या की सूचना सूचना मिलने पर सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ पहुंच कर शव काे को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।