WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। अखंड सुहाग की कामना का पर्व करवा चौथ व्रत मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में बुधवार को मनाई गई। इस दौरान सुहागन महिलाओं ने निर्जला व निराहार रहकर करवा चौथ की व्रत रखी, शाम होते ही घरों में मंडप सजाई गई। शुभ मुहूर्त देखकर भगवान कार्तिकेय, भोले शंकर और माता पार्वती की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद व्रतियों ने बेसब्री से चांद के दीदार होने का इंतजार किया।
चांद का दीदार होते ही महिलाएं खुशी से झूम उठी एवं चलनी से चांद का दीदार किया व आरती उतारी, तत्पश्चात पति की आरती की। इसके बाद पति के हाथों से जल ग्रहण की तथा व्रत का समापन किया। वहीं पर्व को लेकर बुधवार को दिनभर बाजार में गुलजार रहा, ज्वेलरी कपड़े व पूजा सामग्री की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई।