झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर निवासी धनंजय यादव हत्याकांड की गुत्थी झरिया पुलिस ने सुलझाने का दावा किया। जिसको लेकर शनिवार 19 अगस्त को सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार व झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह द्वारा पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि 31जुलाई को देर रात सिंह नगर निवासी धनंजय यादव को घर में घुसकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर क्षेत्र में काफी तनाव का माहौल था। झरिया पुलिस ने धनंजय यादव हत्याकांड के मास्टरमाइंड विक्की वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
विक्की वर्मा ने इस हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि धनंजय यादव विक्की वर्मा के होटल में खाना खा कर पैसे नही देता था ऐसी कई विवाद थी जिससे विक्की वर्मा नाखुश था। इस बात का फायदा धनंजय यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी रामबाबू धिकार ने उठाया। धनंजय यादव की हत्या कराने के लिए अपराधियों ने पैसे देकर विक्की वर्मा के साथ युपी के मिर्जापुर व झारखंड के बोकारो में मीटिंग कर साजिश रची थी।
विंककी ने अपराधियों को मृतक धनंजय की हर गतिविधि की जानकारी दी। साथ ही हत्याकांड के वक्त मौजूद रहा। इस हत्याकांड मे मुख्य आरोपी रामबाबू समेत तेरह अपराधी सामिल थे। वही पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी जारी है।हत्याकांड में शामिल राम बाबु समेत 11अपराधी पुलिस के गिरफ्त से अभी भी बाहर है। वही झरिया पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।