मेदिनीनगर । महापौर अरुणा शंकर , उप महापौर मंगल सिंह एवं सभी पार्षदों ने मिलकर निगम का माइलस्टोन प्रोजेक्ट कोयल रिवर फ्रंट का होने वाला 23 तारीख को संध्या 6:30 बजे शुभारंभ की तैयारी की समीक्षा की और स्वयं निरीक्षण किया । इस दौरान गंगा आरती मंच पर निगम सत्र 18- 23 का इलेक्शन जो 5 वर्ष पूर्व 20 अप्रैल18 को हुआ था । उसे सामूहिक रूप से केक काटकर सेलिब्रेट किया l मौके पर महापौर ने कहा हमारे टीम का कार्यकाल पूर्व के कार्यकाल से बेहतर रहा है जिसे आम नागरिकों द्वारा भी सराहा जा रहा l हम सबों ने जहां शहर को सजाने का काम किया ।
रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट, पेवर ब्लॉक वगैरा भी लगा कर शहर को सुविधा युक्त बनाने का काम किया l जहां हम लोगों ने पार्क बनाने का काम किया वहीं चौक चौराहा भी सजाने का काम किया । जहां हम लोगों ने राजा हरिश्चंद्र घाट ,चैनपुर घाट को सुव्यवस्थित किया है वहीं अंतिम यात्रा हेतु वातानुकूलित शव वाहन भी मंगाया है । महापौर श्रीमती शंकर ने कहा की एक सप्ताह के अंदर निगम का माइलस्टोन प्रोजेक्ट गांधी उद्यान ,पिंक सिटी बस का परिचालन, और दिनांक 23 तारीख संध्या 6:30 बजे निगम का माइलस्टोन प्रोजेक्ट कोयल रिवर फ्रंट का फी शुभारंभ कर हमारी टीम एक इतिहास रचने जा रहा l महापौर ने कहा की मुझे अपने टीम पर गर्व है जिन्होंने बढ़-चढ़कर शहर को व्यवस्थित और सुविधा युक्त बनाने में पॉजिटिव सोच के साथ हिस्सा लिया । उन्होंने कहा की आज मेदनी नगर निगम की चर्चा हमारे जिले ही नहीं राज्य के कई जिलों में हो रही l
महापौर ने कहा हमारी टीम ने लगभग 100 करोड़ की योजना बनाकर सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा है जो गत एक वर्ष में पूरा होगा जिससे शहर का स्वरूप बिल्कुल बदल जाएगा l महापौर ने कहा मैं भारत सरकार को भी धन्यवाद देती हूं जिनके सौजन्य से कोयल तक मिलो तक दोनों और अयोध्या के तर्ज पर सजाने की योजना की स्वीकृति दी l इस योजना को पूर्ण हो जाने के बाद कई जगह बांध बनने के कारण शहर में पानी का लेवल भी आ जाएगा और मेदनीनगर का कोयल तट हजारों लोग को रोजगार भी मुहैया कराएगा l