कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में राजस्व संग्रह को लेकर बैठक किया गया। बैठक में उपायुक्त ने उत्पाद, निबंधन, परिवहन, वन प्रादेशिक, वाणिज्य कर, भु-राजस्व, नगर परिषद, नगर पंचायत, खनन, कृषि बाजार समिति, सहकारिता अंकेक्षण, माप तौल, मत्स्य विभाग और विद्युत विभाग से राजस्व संग्रह की लक्ष्य प्राप्ति की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप शत् प्रतिशत राजस्व संग्रह का कार्य पूरा करेंगे।
उन्होंने नगर पंचायत और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिए कि राजस्व संग्रह करने वाली एजेंसी का नियमित माॅनिटरिंग करें, साथ ही एजेंसी की कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही। वहीं उन्होंने मत्स्य विभाग की राजस्व संग्रह की समीक्षा करते हुए तालाबों का बंदोबस्ती करने का निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया। वहीं विद्युत विभाग को बिजली बिल से संबंधित वन टाइम सेटलमेंट हेतु प्रखंड में आयोजित होने वाले जनता दरबार में कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में एसी अनिल तिर्की, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, नगर पंचायत और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, पणन सचिव व अन्य मौजूद थे।