झरिया । नेपाल हाउस सचिवालय में माननीय सचेतक सत्तारूढ़ दल सह झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह से मुलाकात किया।
इस दौरान विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने अपर मुख्य सचिव से धनबाद में बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल करने हेतु पत्राचार किया तथा आवश्यक पहल करने का मांग किया ।
मांग पुत्र में एस एन एम एमसीएच धनबाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में समिति गठित कर अस्पताल में चल रहे गतिविधियों का मूल्यांकन व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल किया जाये।
(2) सदर अस्पताल धनबाद में रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रत्येक माह सुनिश्चित हो।
(3) थैलेसीमिया, हिमोफिलिया, सहित अन्य रोगों की दवा की आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में।
(4) धनबाद में डेंगू तथा मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में संदिग्ध मरीजों की पहचान कर इसके संक्रमण से बचाव हेतु सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड में बेड की उपलब्धता, दवा की उपलब्धता, ब्लड बैंको में को डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु दिशानिर्देश निर्गत किया जाय।
(5)सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य सेवा केंद्रों/अस्पतालों के आधारभूत संरचनाओं का विकाश, साफ सफाई, समिति गठित कर अनियमितता की नियमित निगरानी तथा जेनरिक दवाओं को बढ़ावा देते हुए चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त किया जाय।
(6) एस एन एम एम सीएच धनबाद के पीजी ब्लॉक के पास 167 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों के लिए में मरीजों के लिए शीघ्र स्वास्थ्य सेवा बहाल हो।उक्त मामलों पर शीघ्र करवाई हेतु अपर मुख्य सचिव में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।