सतगावां (कोडरमा)। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रविवार को प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के इस कड़ी में समलडीह पंचायत अंतर्गत कृषि फार्म में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, उप प्रमुख मनोज कुमार निराला, बीपीओ राहुल कुमार व मुखिया मंजू देवी ने संयुक्त रूप से स्थल पर लगे शिला पट्ट का अनावरण कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं बीडीओ ने कार्यक्रम से संबंधित पंच प्राण में उपस्थित लोगों को मुठ्ठी में मिट्टी लेकर भारत को विकसित देश बनाने, देश की रक्षा करने वालों को सम्मान करने आदि की शपथ दिलाई। इसी क्रम में बसुधा बंधन के तहत 75 पौधों का पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुखिया के द्वारा झंडोत्तोलन कर व राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर फूलदेव रविदास, रामावतार चैधरी, शंकर यादव समेत दर्जनों महिलाएं, पुरुष व बच्चे मौजूद थे।