WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
देवघर: झारखंड सीमा पर अवस्थित दुम्मा कांवरिया पथ श्रावणी मेला का कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मंत्री बादल पत्रलेख ने सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया। शुभारंभ कराने के लिए 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2023 का शुभारंभ कराया गया।
मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मुख्यमंत्री के अगुवाई में हम सभी मिलकर बाबा के भक्तों का स्वागत करेंगे। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ-साथ हम सभी के लिए यह अवसर है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें। सभी के भागीदारी के बिना इतना बड़ा आयोजन कतई सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा सरकार आपके साथ है। आइये कदम से कदम मिलाकर चलें और अपने पुनीत कर्तव्य का पालन करें।