WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
हजारीबाग। उपायुक्त नैंसी सहाय ने सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन मंगलवार को कार्यालय वेश्म में किया। मौके पर उपायुक्त ने लगभग दो दर्जन मामलों पर सुनवाई की तथा ऑन द स्पॉट निष्पादन के लिए संबंधित विभाग व पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित किया।
मौके पर जमीन, दिव्यांग, पीएम आवास, भूमि अतिक्रमण, इंदिरा आवास, राशन कार्ड, मुआवजा आदि मामलों की शिकायतें सुनी गई। उपायुक्त ने कहा की जिलेवासीओ का हित सर्वोपरी है। इस दिशा में जिला प्रशासन हर संभव कार्रवाई हेतु तत्पर है। सुनवाई के क्रम में इचाक प्रखंड की रीना देवी ने अबुआ आवास को लेकर आवेदन दिया, ओकनी न्यू एरिया रोड के दुलार राम ने राशन कार्ड बनाने के संबंध में, वीणा देवी सुनीता देवी चंचल कुमारी ने कटकम दाग ग्राम सिरसी हरिजन मोहल्ला की निवासी ने चापा नल के लिए उपायुक्त को आवेदन दिया।