मरकच्चो (कोडरमा)। सांसद प्रतिनिधि शम्भू सिंह ने त्रिदेव इण्डेन गैस एजेंसी के मालिक पर ग्राहकों को गैस सिलेण्डर देने में अतिरिक्त वसूली, गैस सिलंडर को ब्लैक करने व ग्राहकों के साथ दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिये गये आवेदन में शम्भु सिंह ने बताया है की इंडेन गैस एजेंसी के मालिक शंकर साव द्वारा गैस मांगने पर ग्राहकों से बीस रुपया अतिरिक्त लिया जाता है।
आवेदन में उन्होंने कहा है कि स्कूल के एमडीएम के लिए जब उक्त एजेंसी में गैस लेने गए तो शंकर साव ने कहा कि गैस नहीं देंगे। मार्केट में बहुत दूकानदारों को गैस सिलंडर दे रखा है, वहीं से जाकर ब्लेक से खरीद लो। जब उन्होंने बताया कि गैस सिलेण्डर नहीं मिलने से विद्यालय का मध्यान भोजन बंद हो जाएगा तो शंकर साव ने कहा कि कार्ड कहीं और स्थान्तरित कर लो गैस नहीं मिलेगा। जहां भी शिकायत करनी है कर लो हम अपने हिसाब से एजेंसी चलाते हैं।
वहीं सांसद प्रतिनिधि ने आवेदन में बताया है कि शंकर साव ग्राहकों से भी अवैध वसूली करता है तथा उनके साथ भी उसका व्यवहार ठीक नहीं रहता है। वहीं आवेदन की काॅपी सांसद कोडरमा, विधायक कोडरमा व बीडीओ मरकच्चो को भी देते हुए अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है।