WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी पिंकी रानी, हवलदार कंचन कुमारी के द्वारा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय एवं राज्यकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा के छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आपातकालीन सेवाओं (डायल 112, 100, 1930), यातायात नियमों, साइबर धोखाधड़ी एवं व्यक्तिगत सुरक्षा (गुड टच/बैड टच) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकरी देते हुए जागरूक किया गया।
कोडरमा पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगी ताकि, बच्चों के बीच जागरूकता फैलाया जा सके। पुलिस प्रशासन द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंधक से अपील की गई कि वे अपने स्तर से भी उपर्युक्त विषयों के बारें में बच्चों को जागरूक करने का प्रयास करें।