मेदिनीनगर । 30 अप्रैल रविवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का ऐतिहासिक सौवा एपिसोड होना है। स्थानीय टाउन हॉल मेदिनीनगर में प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जिसमें भाजपा के नेता कार्यकर्ता समर्थक शामिल होंगे। पलामू सांसद मा० बीडी राम ने इस कार्यक्रम में आमजन को भी शामिल होने की अपील की है समय पर लोग पहुंचे और अपने आ० प्रधानमंत्री जी के मन की बात को अवश्य सुने। श्री राम ने कहा कि मन की बात का 100 वा एपिसोड ऐतिहासिक एवं भव्य होगा उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग जुड़ेंगे।
गुब्बारा कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजयानंद पाठक मनोज सिंह मेयर अरुणा संकर परशुराम ओझा विभाकर नारायण पांडे विजय ओझा शिव कुमार मिश्रा सोमेश सिंह छोटू सिन्हा लूडो खान प्रदीप पासवान राकेश तिवारी ईश्वरी पांडे गणेश गिरी नवल तुलसियान सुरेंद्र विश्वकर्मा नागेंद्र कुमार कन्हैया सिंह संजय गुप्ता आनंद सिंह संजय कुमार नंदलाल गुप्ता अमित आनंद स्वेतांग गर्ग पंकज शर्मा अलख दुबे सुमन अग्रवाल नागेंद्र सिंह सहित पार्टी के प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।