पूर्वी चंपारण।जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के मीना बाजार स्थित 150 वर्ष पुराने मंदिर में 1001 कलश स्थापित कर माता दुर्गा की आराधना की जा रही है। जो पूरे जिले में कौतुहल और चर्चा का विषय बना हुआ है।
दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग यहां पहुंचकर कलश पूजा और माता भगवती की आराधना कर रहे है।उल्लेखनीय है कि शहर के अति पुराने इस मंदिर का निर्माण मीना बाजार के व्यवसायियों ने कराया था, जहां पुजारी के रूप में रहकर एक दानी बाबा भगवान की पूजा अर्चना करते थे। इस मंदिर में लगभग 45 देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित है । इस मंदिर में लगभग 30 वर्षों से कलश स्थापना की परंपरा चल रही है। पूजा व्यवस्था मंदिर प्रबंधन के लोगो ने बताया कि मंदिर के शुरूआती समय में मंदिर की व्यवस्था उतना सुदृढ नहीं था। ऐसे मे मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलकौनिया गांव निवासी केदारनाथ सिंह ने मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया तथा यहां के व्यवसायियों के सहयोग से इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया। इस समय मंदिर परिसर में लगभग 45 देवी-देवताओं की मूर्ति विराजमान है। मंदिर में माता वैष्णो देवी का दरबार एवं नवदुर्गा की अलग-अलग प्रतिमा भी स्थापित है।
मंदिर में चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र पूजा में कलश स्थापित करने की शुरुआत 30 वर्ष पहले महज एक कलश स्थापित कर शुरू की गई। इसके बाद कलश स्थापना की परंपरा लगातार बनी हुई है। जो धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है।पहली बार एक से बढ़कर कलश की संख्या 5 पर पहुंची। पांच के बाद 11 कलश की स्थापना की गई। जो 501 तक पहुंची थी,जो इस साल बढकर 1001 कलश तक पहुंच गई है।कलश स्थापना संकल्प समिति के कर्त्ता धर्त्ता आराधना सम्राट संजय कुमार रमण ने बताया कि इस साल कलश स्थापना के लिए नेपाल सहित 20 देशो के श्रद्धालुओ ने सहयोग राशि भेजा है।जिसमे पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत जिले के दक्षिणी मधुबनी के उज्जवल कुमार,अमेरिका में रह रहे बंगरी निवासी विजय पांडेय,मरकस में रह रहे दिलमन छपरा निवासी राजेश चौधरी,कतर दोहा में रह रहे विकेश कुमार,बांग्लादेश में रह रहे मुजफ्फरपुर शाही मीनापुर के कृष्णा शाही प्रमुख रूप से शामिल है।
इसके अतिरिक्त कनाडा जर्मनी,जापान और चीन सहित कई अन्य देशो में रह रहे जिले के अप्रवासी भारतीय नागरिको ने कलश के लिए अपना संकल्प भेजा है।मंदिर प्रबंधन से जुड़े प्रकाश सिंह, समीर कुमार पिंटू, पं. प्रमोद कु0 मिश्रा सहित कई लोगो ने बताया कि इस मंदिर से जुडने से हम सब के जीवन मे सुख समृद्धि आया है। इस मंदिर में हर माह के प्रथम मंगलवार को वर्षों से हनुमान आराधना होता आ रहा है। जो वर्षो से अनवरत जारी है।