WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को भाकपा माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू की संपत्ति अटैच की है। एनआईए की टीम ने गंझू की लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला मौजा के बांझीटोला स्थित घर को जब्त किया है।
एनआईए ने लोहरदगा जिले के बुलबुल जंगल से भारी मात्रा में हथियार बरामदगी मामले में दर्ज कांड संख्या आरसी 02/2022 मामले में यह कार्रवाई की है।
एनआईए जांच में पता चला की रविंद्र गंझू ने लेवी के पैसे से इस घर का निर्माण कराया था। रविंद्र के ऊपर झारखंड सरकार की ओर से 15 लाख और एनआईए ने पांच लाख का इनाम घोषित किया है।