रांची। आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने कुख्यात अपराधी प्रिंस खान गिरोह के सक्रिय सदस्य लक्की खान को धनबाद से गिरफ्तार किया है।
झारखंड पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने सोमवार को बताया कि संगठित आपराधिक गिरोहों की फंडिंग और अपराध से अर्जित किये हुए संपत्ति का पता लगाने तथा इन गिरोहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने काे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में धनबाद पुलिस के सहयोग से एटीएस की टीम ने प्रिंस खान गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लक्की खान प्रिंस खान के निर्देश पर लेवी नहीं देने वाले कारोबारियों पर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा है।
उन्होंने बताया कि अबतक की पूछताछ में धनबाद के प्रसिद्ध क्लीनिक (लैब), मछली कारोबारी रसीद महाजन एवं कपड़ा दुकान अप्सरा ड्रेसेज पर फायरिंग करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके खिलाफ पूर्व से छह मामले दर्ज हैं।