मरकच्चो (कोडरमा)। नए साल का पहला दिन सोमवार को लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। रात 12 बजे के बाद से ही सोशल मीडिया व एसएमएस के माध्यम से लोगों ने एक-दूसरे को नए वर्ष की शुभकामना के संदेश दिए। 12 बजे के बाद मरकच्चो समेत प्रखंड के लोगों ने आतिशबाजी कर नए वर्ष का स्वागत किया। सुबह होते ही लोगो ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर अपने एवं परिवार की मंगल कामना की। सोमवार को सुबह 11ः00 बजे तक कोहरे के बीच लोगों की दिनचर्या थमी रही।
धूप निकलते ही लोग मांस, मछली की खरीदारी को निकल पड़े। युवाओं की टोली पिकनिक स्पॉट पर निकलने लगी। प्रखंड का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मरकच्चो के बेरहवा जंगल स्थित कर्मा धाम कानी केंद् जंगल स्थित मां चन्चालनीधाम, मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित पँचखेरो जलाशय, दरदाही स्थित पन्दना जंगल, हथिया चट्टान में दिनभर सैलानियों की भीड़ लगी रही। नववर्ष के पहले दिन पहले सुबह पिकनिक पाटियों का पिकनिक स्थलों पर पहुंचना शुरू हो गया था। युवक युवतियों रमणीक स्थल कर्मा धाम माँ चन्चालनी धाम, उत्तर वाहिनी बराकर नदी की तलहटी, पंचखेरो जलाशय, काली पहाड़ी आदि स्थलों में पहुंचकर पिकनिक का आनंद उठाया।
प्रखंड का मशहूर मनोरम स्थल कर्मा धाम, माँ चन्चालनी धाम में सबसे अधिक भीड़ रही। दूसरे जिलों के लोग भी पंचखेरो जलाशय में पिकनिक करने पहुंचे थे। हालांकि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष कोहरे की वजह से भीड़ काफी कम रही। वहीं दूसरी ओर अंग्रेजी नव वर्ष के अवसर पर प्रखंड के धार्मिक स्थलों के मंदिरों में पूजा पाठ कर नववर्ष की शुरुआत करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी। क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज रही।
हालांकि शराब पीकर तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले युवक से लोग थोड़ा परेशान रहे। अब तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। क्षेत्रों में नव वर्ष का प्रथम दिन शातिपूर्वक सम्पन्न हो गया। नव वर्ष के मौके पर प्रखंड के पँचखेरो डैम में पिकनिक मानने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। महिला-पुरूष से लेकर बच्चों की झुंड प्राकृतिक मनोरम को देखने के लिए घूमते दिखे। पँचखेरो डैम में लोगों को लुभाने के लिए तीन मोटरबोट की व्यवस्था की गई थी, जिसपर लोग परिवार व दोस्तो के साथ नौका विहार का मजे ले रहे थे। साथ ही सेल्फी पॉइंट बनाया गया था, जहां लोग सेल्फी लेते देखे गए।