किशनगंज। जिले में बीते पांच सितंबर को अवैध बालू खनन और भंडारण के विरुद्ध छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित इनामुल हक को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
इस मामले में पोठिया थाना में 21 नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसका थाना कांड संख्या 262/23 है। पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने एक आरोपित इनामुल हक को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि अवैध खनन को लेकर छापेमारी करने गये खान निरीक्षक की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। घटना का केस अनुसंधान में है। उन्होंने बताया कि वीडियो की मदद से आरोपितो को चिन्हित किया जा रहा है।