झुमरीतिलैया (कोडरमा)। पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के जरिये कार में घूम-घूम कर भ्रूण जांच करने के एक अजीबोगरीब मामले का कोडरमा में भंडाफोड़ किया गया है। बताते चलें कि एसडीओ रिया सिंह की अगुवाई में छापेमारी टीम ने तिलैया थाना क्षेत्र के बिशुनपुर रोड से पवन यादव नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उसके पास से पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन और लिंग परीक्षण करने वाला प्रोब मशीन जब्त किया है।
गिरफ्तार पवन यादव के पास से कई बैंकों के एटीएम, चेक बुक और भ्रूण जांच को लेकर पैसों लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। इस मामले में पकड़ा गया पवन पिछले 5-6 सालों से कोडरमा गिरिडीह और हजारीबाग जिले के ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर अपने कार में लिंग परीक्षण किया करता था, जिसकी सूचना काफी दिनों से प्रशासन को मिल रही थी। इन जिलों में संचालित कई अल्ट्रासाऊंड क्लिनिक से उसके संपर्क भी थे और लिंग परीक्षण के नाम पर पवन अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों को बतौर कमीशन मोटी रकम भी दिया करता था। बहरहाल रविवार को प्रशासन की टीम पुख्ता सबुत के साथ उसे बिशनपुर रोड स्थित आवास में छापेमारी की और गिरफ्तार कर थाना लाई।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार ने बताया कि घूम-घूम कर लिंग परीक्षण करने वाले एक गिरोह का संचालन किया जा रहा था और आज पुख्ता सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और पवन यादव को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के काम करने वाले दो-तीन और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिस पर प्रशासन की निगाह है और जल्द ही उन लोगों को भी पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए पवन यादव के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।