कोडरमा। वैचारिक गोष्ठी के तहत रविवार को माॅर्डन पब्लिक स्कूल के कक्षा नवम् के विद्यार्थियों ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत“ विषय पर अपने विचारों को प्रदर्शित एवं अभिव्यक्त किया। विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदत्त विषय पर अपने विचार बखूबी रखे। भारत के तमाम राज्यों के लीला, कला, संस्कृति एवं खान-पान तथा उनके ऐतिहासिक महत्त्व एवं योगदानों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। वहीं उन्होंन कहा कि हम भले ही अपने तौर तरीकों विचारों से भिन्न हों पर जब देश की बात आयेगी तो हम सदैव एक हैं।
उपर्युक्त विषय पर नवम् के हितंकर जैन, ओवैश, पिं्रस, पियूष, रुद्र, मन्नत, वैष्णवी, श्रुति, रिया, स्मृति, हर्ष, प्रांजल, वीर, मौसम, अनन्या, सौरव समेत तमाम छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किये। इस अवसर पर छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार तथा निदेशिका संगीता शर्मा का वैचारिक सानिध्य भी प्राप्त हुआ। वहीं प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में वाक्पटुता एवं सद्यः वाचन कौशल का विकास होगा, जिससे भविष्य के मार्ग प्रशस्त होंगे। इस तरह के आयोजन से सम्पूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण की दिशा में हम अग्रगामी रहेंगे। वहीं निदेशिका संगीता शर्मा ने भी छात्रों को कार्यक्रम के सफल निष्पादन के लिए शुभकामनाएं दीं तथा उनके सम्पूर्ण सहभागिता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।