कोडरमा। राष्ट्रीय झारखण्ड सेवा संस्थान कोडरमा द्वारा मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह एवं सिमरिया पंचायत के 10 गांव में बच्चों का सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से सघन रूप से कार्य प्रारम्भ किया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बाल अधिकार महोत्सव सह वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर विधायक डाॅ. नीरा यादव, थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, प्रमुख विजय कुमार, सचिव मनोज दांगी, मुखिया पूनम देवी संयुक्त रूप से किया। ग्रामीण बच्चों का साइंस माॅडल लोगों को आकर्षित किया, क्ले मोडलिंग, ग्राम समाचार, नजरिया नक्सा बना, चित्रांकन कर अपने हुनर का लोहा मनवाया।
वहीं बालिकाओं ने कबड्डी में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के साथ बाल मंच चोपनाडीह प्रथम और बांसडीह द्वितीय स्थान पर रही, रस्सी कूद प्रतियोगिता में लक्ष्मी कुमारी, चोपनाडीह प्रथम, अंजलि कुमारी नारियाही द्वितीय, सहान खातूना कोंडराडीह तृतीय। वहीं क्रिकेट बालक वर्ग में बाल मंच बेलाडीह प्रथम, बाल मंच नारियाही द्वितीय नंदनी कुमारी जामु ने अपनी कहानी से उपस्थित जन मानस को रुला दिया वहीं रिया कुमारी ने बाल विवाह के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा की ना ही बाल विवाह करेंगे, ना ह होने देंगे। कार्यक्रम में नृत्य में प्रथम बासंडीह, द्वितीय झलकडीह, तृतीय सिमरिया रहा। वहीं नुक्कड़ नाटक में प्रथम झलकडीह, द्वितीय नारियाही एवं तृतीय जगदीशपुर रहा।
चरित्र चित्रण में प्रथम चोपनाडीह, द्वितीय कोनारडीह एवं तृतीय नरयाही रहा। वहीं ग्राम समाचार में प्रथम कोनारडीह, द्वितीय डूमरडीहा एवं तृतीय सिमरिया रहा। वहीं साइंस मोडल में प्रथम नारियाही, द्वितीय चोपनाडीह एवं तृतीय डूमरडीहा रहा। वहीं क्ले मोडलिंग में प्रथम सिमरिया, द्वितीय झलकडीह एवं तृतीय नारियाही रहा। वहीं हैण्ड क्राफ्ट में प्रथम कोनराडीह, द्वितीय चोपनाडीह एवं तृतीय जगदीशपुर रहा। वहीं रस्सी कूद में प्रथम लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय अंजली कुमारी एवं तृतीय सहाना खातून स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के द्वारा पिछले 25 वर्षों से कोडरमा जिला में बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर लगातार जागरूकता और प्रिवेंशन का काम किया जा रहा है जो सराहनीय है। संस्थान द्वारा बाल मंच का गठन करना और और बच्चों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उनके अधिकार और सर्वांगीण विकास के लिए जो काम किया जा रहा है सराहनीय है। सैकड़ो बाल विवाह रुकवाने के साथ सैकड़ो बच्चों को नया जीवन देने में संस्थान सफल रही है, मैं इसका साक्षी हूं। संस्थान को जहां सहयोग की जरूरत है मैं उसके लिए सदैव तत्पर रही हूं और आगे भी रहूंगी।
वहीं अतिथि प्रमुख विजय सिंह ने आरजेएसएस सैकड़ो बाल विवाह को रुकवाने का कार्य किया है, इस तरह के कार्यक्रम से जागरूकता बढेगा। वहीं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार ने संस्थान का कार्य एवं कार्यक्रम की सराहना करते हुए बाल अधिकार पर विस्तार से जानकारी दिया। सभी लोगों ने बाल विवाह मुक्त, बाल शोषण मुक्त का संकल्प लिया। मौके पर गगन, काजल, करिश्मा, संतोष कुमार यादव, रंजू कुमारी, राजेस कुमार, विजय यादव, सुनील यादव, मधु कुमारी, निर्भय कुल, शिव पण्डे, सूमंत कुमार, सुनीत कुमारी, राजेन्द्र राम, सूरज कुमार, संगीता कुमारी, सरिता कुमारी, सरिता कुमारी, रामशरण यादव, पंकज कुमार, सुनील कुमार यादव, जीन्नत परवीन, रूबी, गायत्री, करिश्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।