कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को स्वीप गतिविधि के तहत जिले के सभी काॅलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में “डिजिटल स्वीप कार्यक्रम“ का आयोजन किया गया।
वहीं वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने ग्रिजली विद्यालय और नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा जे.जे. काॅलेज में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुए। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में युवा मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी निभाने, मतदान के दिन सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा सोशल मीडिया के अफवाहों एवं फेक न्यूज़ पर ध्यान न देने का आह्वान किया गया। इसके अतिरिक्त मौके पर उपस्थित सभी लोगों से वोटर हेल्पलाइन ऐप (भीएचए), सीभीजीएल ऐप, सक्षम व इलेक्शन संबंधी अन्य ऐप डाऊनलोड करवाया गया, मोबाइल में स्वीप कोडरमा संबंधी स्टिकर लगाएं गए, हस्ताक्षर अभियान, क्विज, पेंटिंग, मेहंदी, मतदान शपथ ग्रहण एवं अन्य गतिविधियां कराई गई।
जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्वीप गतिविधि के तहत् डेमोक्रेसी रूम तैयार किया गया, इसके अतिरिक्त चुनाव संबंधित वाॅल पेंटिंग, रंगोली, वाद-विवाद, चुनावी पाठशाला, पोस्टर मेकिंग एवं रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।