कोडरमा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा में लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य न्यायिक डंडाधिकारी कोडरमा अमित कुमार बैश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, एसडीजेएम कोडरमा कंचन टोपनो एवं एलएडीसीएस के अधिवक्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर कैदियों को जानकारी देते हुए सीजेएम अमित कुमार वैस ने कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी बंदी न्याय से वंचित नहीं रह सकता है। आप सभी अपने आचरण और व्यवहार में सुधार करें।
वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि गरीबों असहायों की मदद के लिए डालसा हमेशा तत्पर है। यहां से निकलकर समान नागरिक जीवन जीने का प्रयास करें। यहां से निकलने के उपरांत अपनी गलतियों से सबक लेकर आप सभी आगे गलती न करने का प्रण लें। वहीं एलएडीसी ने कहा कि निर्धन एवं असहाय बंदियों की मदद के लिए डीएलएसए के अधिवक्ता एलएडीसीएस पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहा है।
मौके पर बंदियों को बताया गया कि समय सीमा के अंदर यदि चार्जसीट पुलिस के द्वारा दाखिल नहीं किया जाता है तो आपको जमानत प्राप्त करने का अधिकार है। मौके पर वैसे दो बंदियों को चिन्हित भी किया गया और उनको उनके केस से संबंधित जानकारी दी गई। वहीं शिविर में उपस्थित अन्य बंदियों को भी उनके केस से संबंधित जानकारी दी गई। जिस बंदी का केस पैरवी हेतु कोई भी अधिवक्ता नहीं थे, वैसे बंदियों को बंदी आवेदन भेजने को कहा गया।
मौके पर यह भी जानकारी प्राप्त की गई कि वैसे कितने बंदी हैं, जिनकी जमानत तो हो गई है लेकिन वह जमानतदार के अभाव में अभी तक बाहर नहीं जा सके हैं। साथ ही वैसे बंदी जिन्हें न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है और वह अपना अपील उच्च न्यायलय में दाखिल करने में असमर्थ है, या नहीं कर सके है, वैसे बंदियों से संबंधित भी जानकारी ली गई। मौके पर एलएडीसी के अधिवक्ता राजेंद्र मंडल, अरुण कुमार ओझा, जेलर अभिषेक कुमार, ललन चैधरी, रंजीत कुमार सिंह, राजीव रंजन आदि मौजूद थे।