डोमचांच (कोडरमा)। बाबा साहब अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर डोमचांच प्रखंड के नावाडीह पंचायत भवन में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के माध्यम से अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड जोन के क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी सैयद फैसल हसन मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं जिसमें प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना, ई-श्रम योजना, आयुष्मान भारत, अटल पेंशन योजना, पीएमजेजेबीवाई सहित अन्य योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया गया।
वहीं अधिवक्ता ओंकार विश्वकर्मा द्वारा सरकार के योजनाओं के साथ संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को अपने मौलिक अधिकार के लिए जागरूक होना जरूरी है। वहीं नावाडीह पंचायत की मुखिया ममता देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत हमारे पंचायत से हुआ है, यह बेहतर है। हम चाहेंगे कि यहां जिन योजना की जानकारी लोगों को दी गई है, उसका लाभ लें।
कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्वयं सेवी संस्था संग्राम के द्वारा किया गया, जिसे सफल बनाने में जिला समन्वयक मुन्ना कुमार सिंह की भूमिका रही। कार्यक्रम के पूर्व मसनोडीह, रूपनडीह एवं नावाडीह गांव में सामुदायिक चैपाल का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए।