कोडरमा। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय, हरीसभा वार्ड नंबर 10 में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अंचल कार्यालय कोडरमा से संबंधित मामले, विधवा पेंशन, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं सुधार के लिए, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड, नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का आवेदन एवं नगर पंचायत कोडरमा से संबंधित मामले आदि के लिए शिविर में वार्ड वासियों को जानकारी दी गई तथा योजना के लाभ से जोड़ा गया।
शिविर में नगर पंचायत कोडरमा के प्रशासक शशि शेखर सुमन के द्वारा निर्धन गरीब बुजुर्ग को कम्बल वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी वार्ड वासियों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है, यह कार्यक्रम लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर संजीत कुमार साहु, अनिल कुमार, अरुण दास, मनोज कुमार झा, संजीव राजहंस, नीलम तिग्गा, विनोद कुमार, रीता देवी, प्रतिमा देवी, नीलम कुमारी, पवन कुमार आदि लोग मौजूद थे।