मरकच्चो (कोडरमा)। सिम्पल एस्काॅर्ट, एससीएचएलओकेए डाॅट काॅम फर्जी वेबसाइट पर सर्विस देने के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी करने के मामले में मरकच्चो पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलोडीह से ठगी का गोरख धंधा कर रहे छः साइबर ठगों को उक्त ग्राम से अलग अलग घरों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जहां पुलिस के छापेमारी से साइबर अपराधी अपने जिला छोड़ अन्य जिलों व राज्यों में पलायन करने लगे।
फर्जी वेबसाइट चलाने वाले अपराधियों की धर पकड़ के बाद और बचे अगल-बगल के साइबर अपराधियों में दहशत देखा जा रहा है। जहां देशभर में साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं राहत भरी खबर है कि मरकच्चो थाना क्षेत्र में पुलिस की दबिश से साइबर अपराधियों के पांव उखड़ने लगे हैं। पुलिस के छापेमारी अभियान ने साइबर अपराधियों के हौसलों को अब हिला कर रख दिया है, यही कारण है कि अगल बगल गांवों के साइबर अपराधियों का प्लायन शुरू हो गया है और साइबर अपराधी दूसरे जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों में सेफ जोन की तलाश में भटक रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरकच्चो थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रह रहे साइबर अपराधियों ने अब दूसरे जिलों व राज्यों में जाकर क्राइम करना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ वर्षों में काफी संख्या में नवयुवक रोजगार की खोज में दूसरे जिले व दूसरे राज्यों में गए, लेकिन अपराध की ट्रेनिंग लेकर वापस लौटे। इन अपराधियों ने साइबर अपराध की ट्रेनिंग लेने के बाद मरकच्चो थाना क्षेत्र में भी कई लोगों को ट्रेंड कर दिया। सिम्पल एस्कार्ट सर्विस, एससीएचएलओकेए डाॅट काॅम के नाम से फर्जी बेवसाइट चलाने वाले अपराधियों की धर पकड़ के बाद बचे और अगल बगल के गांवों के साइबर अपराधियों में दहशत देखा जा रहा है।