कोडरमा। “पोषण भी, पढ़ाई भी“ के तहत् सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रखंड सभागार कोडरमा में आयोजित किया गया। इसके तहत गुरूवार को पहले बैच का समापन के अवसर पर डीएसडब्लूओ कनक कुमारी तिर्की ने सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए पोषण भी, पढ़ाई भी के महत्व के बारे में बताया। उनके द्वारा सेविकाओं को इसके तकनीकी पहलु के बारे में बताया गया। वहीं उन्होंने बताया कि प्रत्येक परियोजना के कुल 751 आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण 11 दिसम्बर 2024 से 09 जनवरी 2025 तक सभी परियोजना में संचालन किया जायेगा। प्रारंभिक बचपन की शिक्षा एवं पोषण में सुधार के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी अभियान की शुरुआत की गई है। वहीं 1000 दिन के अंदर पोषण हस्तक्षेप की महत्व पर विस्तार पूर्वक बताया गया। वहीं जिला परियोजना सहायक सुशील कुमार ने “पोषण भी पढ़ाई भी“ के अंतर्गत पोषण ट्रैकर में लाभुकों का शत-प्रतिशत डाटा इंट्री, लाभुकों का आधार सत्यापन, लाभुकों का मोबाईल नम्बर का सत्यापन, आधारभूत संरचना की डाटा एंट्री, कम जगह में पोषण वाटिका का निर्माण, केन्द्रों की साफ-सफाई, बच्चों के प्रारंभिक बाल्यावस्था में देखभाल और शिक्षा तथा पोषण सेवा प्रदान करने में उनकी क्षमता की वृद्धि होगी।