सतगावां (कोडरमा): प्रखंड अंतर्गत शिवपुर स्थित नासरगंज में मंगलवार को उपायुक्त मेधा भारद्वाज के निर्देशानुसार बीडीओ ओम प्रकाश बड़ाइक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ जेएसएलपीएस की सखियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कई विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। वहीं मुख्य रूप से स्वास्थ्य शिविर का आयोजित कर मुफ्त इलाज किया गया।
वहीं डॉ. नीरा यादव ने अपने सम्बोधन में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार की 740 जनकल्याणकारी योजनाओं आम जनों के लिए चल रही हैं, जिसका लाभ उठायें। खासकर महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, नारी स्वरोजगार योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या योजना जैसी योजनाओं से लाभान्वित हो रहीं हैं। वहीं उन्होंने कृषि के बारे बताते हुए मड़ुआ की खेती करने के प्रेरित करते हुए मड़ुआ के लाभकारी गुणों की भी चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को डॉ. नीरा यादव ने संकल्प दिलाया। वहीं कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किक मारकर की।
मौके पर जयशंकर प्रसाद, धन्नजय यादव, ललिता देवी, शैलेन्द्र कुमार यादव, अनिल यादव, बालमुकुंद सिंह, रंजीत सिंह, प्रदीप यादव, राहुल कुमार यादव, ऋतुराज कुमार, पुरुषोत्तम सिंह समेत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और सैकड़ों लोग मौजूद थे।