मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत नवाडीह एक पंचायत स्थित संचालित भारती उच्च विद्यालय नावाडीह एक में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झंडोतोलन के बाद विद्यालय में विद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभा सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के वैसे छात्रों को सम्मानित किया गया जो बर्ष 2024 मैट्रिक परीक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। इसको लेकर विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाध्यापक महाबीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। वहीं 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यालय के छात्रों को विद्यालय के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया ताकि आने वाले छात्रों को भी इससे प्रेरणा मिले और वह मन लगाकर पढ़े।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीडीओ हुलास महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता व जिप सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार यादव, प्रखंड प्रमुख मरकच्चो विजय कुमार सिंह, सम्मानित अतिथि के रूप में देवीपुर पंचायत के मुखिया बेदू साव, नवाडीह एक पंचायत की मुखिया वैजयंती देवी, समाजसेवी बसंत साव समेत कई लोग मौजूद थे। वहीं सम्मान समारोह में मिलने वाले मेडल और प्रमाण पत्र को लेकर छात्रों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। वहीं बीडीओ श्री महतो ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों को आज अपने परिश्रम का इनाम मिल रहा है पर जो बच्चे आज यहां जगह नहीं बना पाए हैं उन्हें इनसे सीख लेने की जरूरत है। वहीं भाजपा नेता सह पूर्व जिप सदस्य राजकुमार यादव ने कहा कि बच्चों का मेहनत अभिभावकों का सहयोग और शिक्षकों का मार्गदर्शन जिन छात्रों को सही-सही प्राप्त होता है उन्हें अवश्य सफलता मिलती है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, संगीत व नृत्य की भी प्रस्तुति की गई। मौके पर रंजीत कुमार, अवध किशोर पांडे, अनिल पांडे, सीताराम पांडे, अनीता सिन्हा, बबीता सिन्हा, दीपा कुमारी, उपासना कुमारी वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, मुकेश वर्मा, पिंटू वर्मा, कुंदन सिन्हा, मुखलाल कुमार यादव, पवन कुमार वर्मा, शिव शंकर महतो, रामकृष्ण वर्मा, उमेश वर्मा, टूपलाल यादव, धानेश्वर यादव, भुवनेश्वर राणा समेत अन्य लोग मौजूद थे।