डोमचांच (कोडरमा)। डोमचांच थाना के नये थाना प्रभारी के रूप में पंचम तिग्गा ने बुधवार देर शाम को पदभार ग्रहण किया। ज्ञात हो की डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खां को एसपी अनुदीप सिंह ने कुछ दिन पहले निलंबित कर पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया था तब से इंस्पेक्टर अवधेश सिंह को थाना अध्यक्ष के प्रभार में रखा गया था। वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद नये थाना प्रभारी पंचम तिग्गा ने कहा कि थाना में बिचौलियावाद पर अंकुश लगाना, महिला उत्पीड़न के साथ-साथ समाज के हर तबके के लोगों को साथ लेकर शांति व्यवस्था बरकरार रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ लोगों पर विश्वास को कायम रखने का प्रयास होगा। साथ ही क्षेत्र में अवैध पत्थर का कारोबार नहीं होने देंगे। इसके अलावा उन्होंने कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की।