डोमचांच (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चैनपुर स्थित एक बॉडी गैरेज में खड़े एक 12 चक्का ट्रक से 24 नवम्बर की रात्रि को टायर खोलकर चोरी करने के मामले में कोडरमा पुलिस ने रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का उद्भेदन किया। प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि एक अन्तर्राजीय अपराधिक गिरोह जिसके द्वारा अलग-अलग राज्यों के विभिन्न जिलों में इलाके की रैकी करने के बाद ट्रकों को चिन्हित कर उनके पहियों को खोलकर एक स्पेशल ट्रक में जिसमें एक स्पेशल ढांचा बनाया गया था।
इसी में गुप्त तरीके से छुपाकर चोरी के टायरों को ले जाया जाता था। इस घटना को एसपी द्वारा गम्भीरता से लेते हुए इसके उद्भेदन हेतु, पु.नि अवधेश सिंह, डोमचांच अंचल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना को अजाम देने वाले इस अन्तर्राजीय गिरोह के चार सदस्यों को घटना में प्रयुक्त एक आईसर कम्पनी का ट्रक, एक सफेद रंग की टाटा सफारी कार, टायर खोलने में इस्तेमाल किया जाने वाला 1 जैक एवं चोरी गये टायर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह बताया गया कि इनके द्वारा पूर्व में भी उत्तर प्रदेश, उड़ीसा एवं झारखण्ड के कई जिलों में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गयी है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त 52 वर्षीय राजलाल बिन्द पिता स्व. शोमनाथ बिन्द साकिन इब्राहिमपुर थाना गोपीगंज जिला भदौही उत्तर प्रदेश निवासी, 53 वर्षीय परमजीत सिंह पिता स्व. महेंद्र सिंह साकिन कुर्कनालो बाराटांड थाना चतरोचट्टी जिला बोकारो वर्तमान पता लाल बंगला घाटो रोड थाना चरही जिला हजारीबाग निवासी, 50 वर्षीय चंद्रप्रभात केवट पिता स्व. रामप्रताप केवट साकिन राजमन बघौरा थाना जिगना जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश निवासी, 48 वर्षीय मानिक चन्द्र भारतीय पिता फुलचंद भारतीय सा. बेला अहीरान जिला इलाहाबाद निवासी के नाम शामिल हैं। इस सन्दर्भ में अशोक राणा, पिता बद्री राणा, ग्राम धरगांव फुलवरिया निवासी के लिखित आवेदन के आधार पर डोमचांच थाना कांड संख्या 163/23 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल में पु.नि. अवधेश सिंह, डोमचांच अंचल पु.अ.नि. अब्दुल्लाह खां थाना प्रभारी डोमचांच थाना, पु.अ.नि. मदन मुन्डा अनुसंधानकर्ता, डोमचांच थाना पु.अ.नि. ऋषिकेश सिन्हा, तकनिकी शाखा कोडरमा, स.अ.नि. दिलशाद अली, डोमचांच थाना व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।