झुमरीतिलैया (कोडरमा): सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर रविवार को झुमरीतिलैया शहर से शोभा यात्रा गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से चलकर गुरुद्वारा रोड से होते हुए सब्जी मंडी के रास्ते सामंतो पेट्रोल पंप के पास पहुंची और यहां पर अरदास के उपरांत साध संघातों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई। जिसमें शहर के सभी धर्म के लोग बढ़ चढ़ कर शामिल हुए और लंगर पाया। शोभायात्रा में अलवर राजस्थान से आए हुए गतका पार्टी के लोग एक से बढ़कर एक करतब दिखाए, साथ ही साध-संगत सबद गाते साध संगत चलते रहे। जिसमे, मिटी धुंध जग चानन होया, जित्थे मेरा सतगुरु बैठा आए, शब्दों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। इसके साथ ही शोभा यात्रा के विशेष आकर्षण श्री गुरु ग्रंथ साहिब को रखा गया। शोभा यात्रा गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से चलकर समंतो पेट्रोल पंप पर पहुंची जहां सारे संगत के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी।
वहीं नगर कीर्तन में अरदास की सेवा पूर्व सचिव यशपाल सिंह गोल्डन को मिली, सारी संगत में सरदार हरपाल सिंह, कावलजीत सिंह, जसबीर सिंह ने प्रसाद का वितरण किया। पालकी साहेब के आगे पांच प्यारे मे सरदार अवतार सिंह, परमिंदर सिंह लांबा, मंजीत सिंह सोनी, गुरमीत सिंह बग्गा, समरप्रीत लांबा थे। नगर कीर्तन सामंतो पेट्रोल पंप से निकालकर झंडा चौक होते हुए डॉक्टर गली गुरुद्वारा कल गीधर से होते हुए शोभायात्रा ओवर ब्रिज के नीचे से होते हुए झंडा चौक आकर ओवर ब्रिज होते हुए गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा पहुंची। जहां संतों के लिए चाय नाश्ते की सेवा की गई, वापसी में शोभायात्रा गुरु नानक पुरा गुरुद्वारा से ओवर ब्रिज होते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुंची जहां अरदास के उपरांत सरदार महेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह की तरफ से संगत के लिए लंगर की सेवा की गई इसी के साथ शोभा यात्रा की निर्विगण समाप्ति हुई।
शोभा यात्रा में पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, हरपाल सिंह, अवतार सिंह सलूजा, यसपाल सिंह (गोल्डन), गुरमीत सिंह सलूजा, सर्वजीत सिंह, कुलदीप सिंह, जगदीश अजमानी, हरभजन सिंह खालसा, कवलजीत सिंह, रवि सलूजा, रवि छाबड़ा, अक्षत छाबड़ा, सतप्रीत मखीजा, गुरविंदर सिंह, जसबीर कौर, मंजीत कौर, हरप्रीत कौर, मंजीत कौर सलूजा, अमरजीत कौर समेत सैकड़ों सिख समाज के साथ-साथ दूसरे समाज के लोग भी शोभा यात्रा में शामिल थे।