WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पश्चिम सिंहभूम। टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम सरजोमबुरू जंगली इलाकों में बुधवार को नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए एक आईईडी लगाया था। लेकिन पुलिस ने उसे नाकाम कर दिया, जिससे नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया।
पश्चिमी सिंहभूम जिला के अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक पांच केजी का आईईडी बरामद किया। बाद में बम को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की मदद से सुरक्षात्मक तरीके से विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया। मालूम रहे कि कोल्हान जंगल में बड़े माओवादी नेता सक्रिय हैं, जिनकी तलाश में सुरक्षाबल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ माओवादी पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट कर रहे हैं लेकिन सुरक्षाबल के जवान हर बार नक्सलियों को मात दे रहे हैं।