झुमरीतिलैया (कोडरमा)। कन्या भ्रूण संरक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शारदीय नवरात्र के तृतीय दिन मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झुमरीतिलैया में नवजात कन्या के जन्म पर करीब दस माताओं को बेबी कीट और गर्म पानी का थरमस उपलब्ध कराया। वहीं मुख्य अतिथि बीडीओ सुमन गुप्ता ने कहा कि बच्ची के जन्म को लेकर अब समाज को जागरूक करने की जरूरत है। बेटी बचाओ को लेकर नवरात्र में प्रेरणा शाखा का यह पहल काफी सराहनीय है। वहीं उन्होंने बेटियों के जन्म पर परिवार के लोगों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से बेटियों के माता-पिता, नाना-नानी के लिए बड़ा सम्मान है।
बेटियां बहुमूल्य तोहफा होती है और भगवान के द्वारा दिया गया बहुमूल्य उपहार है। मौके पर कृतिका मोदी, रंजीता तर्वे मीणा हिसारिया, उषा शर्मा, नीलू कुमारी, पूनम कुमारी, सुमित्रा कुमारी, दिनेश यादव, इंद्रदेव यादव आदि मौजूद थे।