फोटो नं. 05- जिला सांसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो का स्वागत करते पालू पंचायत के ग्रामीण
बासल (रामगढ़)। ग्रामीण विकास विभाग के रामगढ़ नवमनोनित जिला सांसद प्रतिनिधि महेंद्र कुमार महतो का बुधवार को पालू पंचायत में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पालू पंचायत के पूर्व मुखिया गंगाधर महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने महेंद्र कुमार महतो फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए बधाई दी। मौके पर गंगाधर महतो ने कहा की पालू पंचायत के लिए गौरव की बात है कि पिछड़े इलाके के व्यक्ति को सांसद जयंत सिन्हा ने ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज जैसे महत्वपूर्ण विभाग का जिला सांसद प्रतिनिधि बनाया है। इधर महेंद्र कुमार महतो ने कहा कि जिस तरह से पंचायतवासियों ने मेरा स्वागत किया है यह जीवन भर मुझे याद रहेगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए मैं अपने स्तर से हर सार्थक कदम उठाता रहूंगा। साथ ही क्षेत्र के चहंमुखी विकास में अहम योगदान दूंगा। सांसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो को बधाई देने वालो में गंगाधर महतो, रामेश्वर महतो, अशेश्वर महतो, कालेश्वर मुंडा, फुलचन्द महतो, उमेश महतो, प्रकाश साहू, पालू के भाजपा बूथ अध्यक्ष सरयू महतो, प्रकाश राम, सरजू महतो, गोपाल महतो, लोटन साहू आदि शामिल थें।