रामगढ़ । रामगढ डिस्टिक योगासना स्पोट्स एसोसियशन के तत्वावधान में शहर के थाना चौक स्थित गणक मैरिज हॉल के सभागार में बुधवार को योगासना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह व संचालन प्रवक्ता प्रदीप राज उर्फ बबलू ने किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेम्ब्रम, विशिष्ठ अतिथि संघ संरक्षक सह डीएवी डी जोन की क्षेत्रीय निदेशक उर्मिला सिंह, संरक्षक विजय मेवाड, कोलकाता कारबाइड के प्रबंधक राजकुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर मुख्य अतिथि खेल पदाधिकारी मारकस हेम्ब्रम ने कहा कि योगा एक खेल का रूप ले लिया है। योगा सिर्फ स्वास्थ्य के लिये ही नहीं बल्कि कैरियर के विकल्प के रूप में स्थापित हो रहा है, इसमें कैरियर की काफी संभावनायें है। जिला स्तर पर इसे आगे बढाने का काम किया जायेगा। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत मोमेंटो देकर व तुलसी पौधा देकर किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
योग से एकाग्रता में बढोतरी होता है : उर्मिला सिंह
उर्मिला सिंह ने कहा कि रामगढ में योगासना में गहरी रूचि है प्रतिभागियों ने काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि योग से एकाग्रता में बढोतरी होता है, यह विद्यार्थियों के लिये काफी कारगर है। यह प्रतियोगिता आनेवाले भविष्य का बेहतर संकेत है। हर लोग योग से जुडे और राज्य व राष्ट्र के नव निर्माण में अपना किरदार निभायें:विजय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी विजय मेवाड ने कहा कि हर लोग योग से जुडे और राज्य व राष्ट्र के नव निर्माण में अपना किरदार निभायें। निर्णायक के रूप में झारखंड संघ के प्रहलाद भगत, संतोषी कुमारी, विकास गोप, डॉ सुरजीत घोषाल, सोनाली सरकारी, शंकर राणा, प्रशांत कुमार सिंह, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।