WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। 15 अगस्त को स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज पूर्वाभ्यास में शामिल हुई और मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा ली। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया। वहीं उपायुक्त मेघा भारद्वाज एवं एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया, साथ ही झंडोत्तोलन कर परेड में शामिल प्लाटून के जवानों का उत्साह बढ़ाया। मौके पर एसी अनिल तिर्की, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय आदि मौजूद थे।