कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुआ। उपायुक्त ने बैठक में सर्वप्रथम सभी कार्यालय प्रधान से परिचय प्राप्त किया, तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बिंदुवार समीक्षा किया। उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिये कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे। सभी पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करेंगे। उन्होंने सभी बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिये कि हफ्ते में दो दिन यानि मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार करेंगे और आमजनों की समस्या सुनकर निदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि कोई भी लोग कार्यालय का चक्कर न काटें, इसके लिए सभी पदाधिकारी अपने कार्यालय में आने वाले आमजनों की समस्या का निदान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे और अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करेंगे। सभी पदाधिकारी और कर्मी कार्यालय के आने के निर्धारित समय पर कार्यालय में आयेंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित रजिस्टर रखेंगे, जो भी योजनाएं संचालित है, उन योजनाओं का निरीक्षण रिपोर्ट साथ रखेंगे। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में बायोफेंसिंग से बाउंड्री वाॅल करेंगे और सभी विद्यालयों के शिक्षक समय पर विद्यालय आयेंगे, इसका ख्याल रखेंगे।
सभी अपने कार्यों को बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, एसी अनिल तिर्की, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, उप निर्वाचन पदाधिकारी हीरा कुमार, डीटीओ विजय कुमार सोनी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक, डीएमओ दारोगा राय, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो, जिला पशुपालन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार, सभी बीडीओ, सीओ समेत जिले के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।