भागलपुर। विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया और कुलपति प्रो डॉ जवाहर लाल का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में कुलपति के आदेश पर वन नेशन वन इलेक्शन पर परिचर्चा कराई जा रही है, जिसका विरोध युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता कर रहे हैं।
इन लोगों का कहना है कि वन नेशन वन इलेक्शन राजनीतिक मुद्दा है। वहीं जनसंख्या वृद्धि पर भी चर्चा होनी चाहिए इसके साथ ही समाज से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जानी चाहिए लेकिन कुलपति के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है और वह अपने मन के अनुसार यह सब करवा रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि कुलपति से पूछे जाने पर वह राजभवन का निर्देश बता रहे हैं। अगर राजभवन का भी यह निर्देश है तो अन्य विषयों पर क्यों नहीं परिचर्चा कराई जा रही है। प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।