सहरसा। जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार में अपराधियों ने सुबह मछली कारोबारी मधेपुरा गम्हरिया निवासी पप्पू मुखिया से हथियार दिखाकर बारह हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला गई।
घटना की सूचना मिलते ही नवहट्टा थाना के थानाध्यक्ष, व पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंच मामले की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।सदर थाना में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर त्वरित उद्भेदन व संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, छापेमारी अभियान चलाकर इस कांड में संलिप्त प्राथमिक अभियुक्तों को खदियाही बिहरा रोड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में नवहट्टा निवासी मो करीम, पिता मो बसीर और सिसई निवासी दिलखुश कुमार, पिता उमेश पासवान शामिल है।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से मोटरसाईकिल, एक मोबाइल, एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस व तीन हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया लिया है।टीम में नवहट्टा थानाध्यक्ष पुअनि ज्ञान रंजन कुमार, पुअनि पुनम कुमारी,व जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी शामिल थे।