WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने में रांची रेलवे स्टेशन से शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब में रॉयल स्टैग कंपनी का 750 एमएल का पांच, मैक डबल्स 375 एमएल का 14,इंपीरियल ब्लू 375 एम एल का एक,रॉयल चैलेंजर्स 750 एमएल का एक,स्ट्रॉन्ग किक बीयर 12 पीस बरामद किया गया।
मामले में धुरी महतो को गिरफ्तार किया है। वह बिहार के नालंदा का रहने वाला है। वह ट्रेन संख्या ट्रेन नंबर 18624 में सवार था। एसआई सचिन कुमार ने शनिवार को बताया कि शराब को जब्त किया गया और एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग रांची को जब्त शराब और गिरफ्तार आरोपित को सौंप दिया गया।