कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल कक्षा 10-बी की छात्रा रूपा पांडे ने एक बार फिर अपने हुनर का परचम लहराया है। जापान ऑन कैनवास प्रतियोगिता के 10वें राष्ट्रीय संस्करण में जहां देशभर के 219 प्रतिष्ठित स्कूलों से कुल 5237 छात्रों ने भाग लिया, रूपा की पेंटिंग को विशेष रूप से सराहा गया और उसे “एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी अवार्ड“ से सम्मानित करने की घोषणा हुई है। प्रतियोगिता का आयोजन एक्सपीरियंस जापान द्वारा किया गया, जिसके अध्यक्ष जितेंद्र मेहता ने बच्चों की अद्वितीय रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कई चित्रों को अपने सोशल मीडिया और वेबसाइट पर साझा किया।
सेक्रेड हार्ट स्कूल से इस प्रतियोगिता में 62 छात्रों का चयन हुआ था, जिनमें से रूपा पांडे के अलावा कैटेगरी-01 में दिव्यांक श्रेष्ठ, अद्रिजा बिस्वास, रचत सिंह, अंकुर कुमार गौतम, अवनी सिंह, अंश वर्मा, आर्यन श्रीवास्तव, उर्वी कुमारी, अन्वी मोदी, सृष्टि प्रिया सिंह, आध्या तेजस्वी, शिशिरकाना, अवनी कुमारी, शिवानी कुमारी, सना प्रवीण, एसएच रेया कुमारी, दीपराज सिंह, अंकित कुमार, रागिनी कुमारी, साक्षी कुमारी, सौम्या विश्वकर्मा, प्रियंजल कुमार श्रीवास्तव, श्रवण शर्मा, अश्वनी कुमार, अंकुश यादव, मंगल पांडे, पिं्रस कुमार, फलाह बहबूद, वंदना रानी, नंदिनी कुमारी, अंजेल अनुशा, दिव्यांशु बी हार्टी, अंशू कुमार, अंकिता पटेल, श्रेयांश साहा, अपराजिता सिंह, खुशी कुमारी, मेघा पंत, संतोषी पंडित, पी. केन्र्सलिन महिमा, अवंतिका, श्रेया, प्रत्युषा शर्मा, कैटेगरी-02 में हर्षिका सोनी, अभिनव कुमार, ऋचा कुमारी, साक्षी राज, आर्यन कुमार सिंह, प्रतिष्ठा सिंह, साक्षी यादव, सेजल सिंह, सार्थक कुमार, आनंदी सिंह, सरीम कयूम, परी कुमारी, लक्ष्य कुमार, जीतू कुमार, पीयू बिस्वास, तथा कैटेगरी-03 में हंशिका रानी, आकांक्षा कुमारी जैसी प्रतिभाएं शामिल थीं।
इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “रूपा और अन्य छात्रों की कला, मेहनत और सृजनशीलता ने न केवल हमारे विद्यालय का नाम गर्व से ऊंचा किया है, बल्कि यह दिखाया है कि लगन और समर्पण से हर सपना साकार हो सकता है। उन्होंने आगे सभी विद्यार्थियों को इसी प्रकार के जुनून और ऊर्जा के साथ अपने भविष्य को संवारने की प्रेरणा दी। वहीं उन्होंने कहा कि सेक्रेड हार्ट स्कूल के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर हमें बेहद गर्व है, और हमें विश्वास है कि हमारे बच्चे ऐसे ही शानदार उपलब्धियों से विद्यालय और देश का नाम रोशन करते रहेंगे। इस सफलता के पीछे हमारी कला शिक्षिका कुंतल जेठवा और कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, आशुतोष गौतम एवं अलका सिंह के साथ अन्य शिक्षकों का भी अभूतपूर्व योगदान रहा है, जिन्होंने बच्चों की प्रतिभा को निखारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।