हिरणपुर (पाकुड़ ): अंचल क्षेत्र के गणेशपुर गांव के रैयतों ने सोमवार को खदान संचालक मोहम्मद अफरोज आलम के विरुद्ध ग्राम प्रधान अब्राहम टुडू के नेतृत्व में हंगामा किया। वही गाँव के रैयत ग्राम प्रधान समेत स्नात टुडू,सिमोन टुडू टुडू ,चंद टुडू , मानवेल टुडू , कुबराज टुडू , पतरास टुडू , भगवान टुडू , जुनास टुडू , राजा टुडू ने बताया कि लीजधारक फ्रेंड्स स्टोन वर्क्स के मालिक मो.अफरोज आलम के द्वारा गांव के जमाबंदी संख्या 17,24 व 35 के अंतर्गत गणेशपुर मौजा स्थित जमीन पत्थर खनन को लेकर लीज लिया है। वही यह भी बताया कि खदान संचालक के द्वारा हम रैयत को चार लाख रुपये में हर एक बीघा में निर्धारित किया गया था।
जो हमलोगों से खदान आरम्भ होने तक मुलाकात नही किया। जबकि हमलोगों को आशा थी कि हमारे गाँव मे अब रोजगार की बहार होगी,हम बेरोजगार अब रोजगार के लिए पलायन नही करेंगे परन्तु सब विपरीत हो गई । जबकि खदान संचालक के द्वारा कहा गया था कि खनन कार्य प्रारम्भ होने के पश्चात बकाया राशि भुगतान कर दिया जाएगा। ततपश्चत क्रेसर भी बैठाने की बात कही गई थी न क्रेसर बैठाया ओर न ही खदान को चालू किया गया। जबकि खदान संचालक के द्वारा हम रैयतों को बेरोजगार की दल दल में ढकेल दी गई। वही हमलोगों को अंदेशा है कि पत्थर खनन किए बिना करोड़ो की राशि से माइनिंग का चालान बेचा भी जा रहा होगा। इसलिए हमलोग खदान संचालक के विरुद्ध अनुज्ञप्ति को रद्द करने की मांग करते हुए उपयुक्त महोदय को लिखित आवेदन देकर निवेदन किए है।