चंदवारा (कोडरमा)। तिलैया डैम ओपी थाना क्षेत्र के बड़की धमराय में रविवार देर शाम एक युवती ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतका की पहचान 15 वर्षीय काजल कुमारी पिता प्रकाश प्रसाद बड़की धमराय निवासी के रूप में की गयी है। घटना की सूचना पाकर डैम ओपी प्रभारी अमृता खलखो दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
वहीं इस मामले को लेकर मृतका की नानी ललिता देवी ने आवेदन देकर अपने दामाद 35 वर्षीय प्रकाश प्रसाद पिता काली महतो, 22 वर्षीय राखी देवी पति प्रकाश प्रसाद, 65 वर्षीय काली महतो पिता स्व. विशुन महतो, 60 वर्षीय गुलबी देवी पति काली महतो, 37 वर्षीय बालेश्वर महतो पिता काली महतो, 20 वर्षीय हरिश कुमार पिता बालेश्वर महतो, 31 वर्षीय उमेश महतो पिता काली महतो, 20 वर्षीय अजय कुमार पिता उमेश महतो, 18 वर्षीय छोटू कुमार पिता उमेश महतो सभी निवासी ग्राम बड़की धमराय, पोस्ट तिलैया डैम, थाना जयनगर तिलैया डैम ओपी, जिला-कोडरमा पर योजनाबद्ध तरीके से गलत एवं बेबुनियाद आरोप लगाकर मारपीट एंव गला दबाकर हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी ननिहाल परिवार के लोगों को मिली तो सभी परिवार के लोग बड़की धमराय पहुंचे तो नतनी काजल कुमारी को बेड पर मृत अवस्था में पायी। वहीं अपने नाती 12 वर्षीय नीरज कुमार पिता प्रकाश प्रसाद की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें सुपुर्द करने की मांग की है।