जयनगर (कोडरमा)। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा के तानाशाही रवैया के खिलाफ संयुक्त विपक्षी मोर्चा के बैनर तले जयनगर थाना गेट से पेठियाबागी बाजार तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च में लोगों ने नारा लगाए थाना प्रभारी भगाओ, जयनगर बचाओ, थाना प्रभारी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी। थाना प्रभारी सरकारी संपत्ति को नष्ट करना बंद करो बंद करो। वहीं प्रतिवाद मार्च पेठियाबागी बाजार पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीएम नेता रमेश प्रजापति, संचालन आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दामोदर यादव ने किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि थाना प्रभारी जयनगर के लोगों पर बहुत ही जुल्म ढा रहा है, थाना प्रभारी एक सरकारी गुंडा के रूप में काम कर रहा है। थाना प्रभारी क्षेत्र के पत्रकार, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं महिलाओं पर भी अत्याचार कर रहा है। वहीं वक्ताओं ने कहा कि जयनगर की धरती वीरों की धरती है, क्रांतिकारियों की धरती है, यहां तेरी मनमानी नहीं चलेगी। मौके पर महादेव राम, उदय द्विवेदी, महेश कुमार यादव, राजेंद्र मेहता, अशोक यादव, मुन्ना यादव, दिनेश यादव, विनोद पांडेय, वीरेंद्र यादव, अर्जुन यादव, दशरथ पासवान, लक्ष्मण चैधरी, जावेद अख्तर, धीरज यादव, संजय यादव, केदार पासवान, किसुन साव, पुरुषोत्तम यादव, राजु पासवान, शिवनाथ यादव, परमेश्वर यादव, किशुन साव, राजेंद्र भूंईया, जालिम भूंईया, संजय वर्मा, महेश साव, अजित, अरुण, राजु, सुरेश आदि लोग मौजूद थे।