हजारीबाग: हजारीबाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन (एचडीसीए) की बीते 16 जुलाई 2023 को निमंत्रण पैलेस सभागार, हुडहुड़ू में एजीएम-2023 की बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में लगातार तिसरी बार हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल का नाम पारित किया गया। लगातर तिसरी बार हजारीबाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल से मिलकर एचडीसीए के पदाधिकारियों ने बुधवार को उनके आवासीय परिसर में मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दिया। एचडीसीए के सचिव संजय सिंह ने हजारीबाग क्रिकेट स्टेडियम (वेल्स ग्राउंड) के कायाकल्प करने और क्रिकेट के अनुकूल स्टेडियम के निर्माण एवं वातावरण बनाने में विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास की सराहना की ।
तिसरी बार एचडीसीए का अध्यक्ष बनने के बाद विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट का एक बेहतर माहौल बनाने और हजारीबाग क्रिकेट स्टेडियम को क्रिकेट के अनुकूल बनाने का हमलोगों ने एक भागीरथी प्रयास किया है। आने वाले वर्ष में क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों को जेएससीए के बाद हजारीबाग में झारखंड का दूसरा सबसे अच्छा और बेहतर क्रिकेट ग्राउंड का सौगात देने का हमारा प्रयास है। हमारा लक्ष्य हजारीबाग के क्रिकेट खिलाड़ियों को गुणवत्त साधन- संसाधन और माहौल उपलब्ध कराकर उनके बेहतर मंच प्रदान करना ही है ।
एचडीसीए की ओर से एसडीसीए के सचिव संजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष विकास चौधरी, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार लाल, संयुक्त सचिव राजेश तिवारी उर्फ़ बंटी, संयुक्त सचिव मनोहर सिंह, कार्यकारी सदस्य बिमलेश दुबे, रंजित कुमार, जयप्रकाश, रितेश सिन्हा सहित समाजसेवी श्रद्धानन्द सिंह, नारायण गुप्ता, करण जायसवाल उर्फ़ सन्नी समेत अन्य लोगों ने मिलकर विधायक मनीष जायसवाल को तीसरी बार अध्यक्ष बनने की बधाई दी। इधर भाजपा कार्यकर्ताओं, उनके समर्थकों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने भी बड़ी संख्या में विधायक मनीष जायसवाल से मिलकर और सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से उन्हें तीसरी बार हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके अगले दो वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल की कामना कर रहें हैं ।